Monday 2 July 2018

16 वास्तु टिप्स जो आपको बहुत ही फायदा पहुंचाएंगी

1. घर में सुबह सुबह कुछ देर के लिए भजन अवश्य  लगाएं । 

2. घर में कभी भी झाड़ू को खड़ा करके नहीं रखें, उसे पैर नहीं लगाएं, न ही उसके ऊपर से गुजरे अन्यथा घर में बरकत की कमी हो जाती है, झाड़ू हमेशा छुपा कर रखें। 

3. बिस्तर पर बैठ कर कभी खाना न खाएं, ऐसा करने से धन की हानी होती हैं, लक्ष्मी घर से निकल जाती है, घर मे अशांति होती है, खास बात बिस्तर पर खाना खाना न खाने से सांप उस बिस्तर पर नहीं जाते। 

4. घर में जूते-चप्पल इधर-उधर बिखेर कर या उल्टे सीधे करके नहीं रखने चाहिए इससे घर में अशांति उत्पन्न होती है। 

5. पूजा सुबह 6 से 8 बजे के बीच भूमि पर आसन बिछा कर पूर्व या उत्तर की ओर मुंह करके बैठ कर करनी चाहिए, पूजा का आसन जुट अथवा कुश का हो तो उत्तम होता है। 

6. पहली रोटी गाय के लिए निकालें, इससे देवता भी खुश होते हैं और पितरों को भी शांति मिलती हैं। और लास्ट की रोटी कुत्ते को डालें। 

7. पूजा घर में सदैव जल का एक कलश भरकर रखें जो जितना संभव हो ईशान कोण के हिस्से में हो। 

8. आरती, दीप, पूजा अग्नि जैसे पवित्रता के प्रतीक साधनों को मुंह से फूंक मारकर नहीं बुझाएं। 

10. मंदिर में धूप, अगरबत्ती व हवन कुंड की सामग्री दक्षिण पूर्व में रखें अर्थात आग्नेय कोण में। 

11. घर के मुख्य द्वार पर दायीं तरफ स्वास्तिक बनाएं। 

12. घर में कभी भी जाले न लगने दें, वरना भाग्य और कर्म पर जाले लगने लगते हैं और बाधा आती है। 

12. सप्ताह में एक बार जरुर समुद्री नमक अथवा सेंधा नमक से घर में पोछा लगाएं, इससे नकारात्मक ऊर्जा हटती है। 

14. कोशिश करें की सुबह के प्रकाश की किरणें आपके पूजा घर में जरुर पहुचें सबसे पहले। 

15. पूजा घर में अगर कोई प्रतिष्ठित मूर्ती है तो उसकी पूजा हर रोज निश्चित रूप से हो, ऐसी व्यवस्था करे। 

16. घर के दरवाजे पर कुत्ते से सावधान की जगह स्वागतम लिखा होना चाहिए, यानि की में ये कहा रहा रहा हूँ कि घर में कुत्ता नहीं पालें, क्योकि कुत्ते में कलियुग का वास है। वैसे घर में गाय के इलावा अन्य कोई जानवर नहीं पलना चाहिए। 

में  आशा करता हूँ कि आपको मेरा Post पसंद आया होगा, अगर इससे संबधित कोई भी सवाल या डाउट हो तो आप हमें नीचे दिए हुए Comment Box में बताएं, में आपको इसका Answer अवश्य दूंगा, इस Post को Social Media, जैसे Facebook, Twitter, Whatapp etc. पर जरूर Share करें। 

No comments:

Post a Comment