Monday 2 July 2018

पांच मिनिट में पैन कार्ड नंबर कैसे प्राप्त करें

Hi Friends ! आज मैं आपको बताने जा रहा हूं कि पांच  मिनट में पैन कार्ड नंबर कैसे प्राप्त करें इसके लिए सर्वप्रथम आपको आयकर विभाग की Website https://www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाना होगा और वहां पर लेफ्ट साइड में एक नया नया ऑप्शन चालू हुआ है Instant E- Pan उस पर क्लिक करें उसके बाद में एक नई स्क्रीन Open होगी वहाँ पर अपना पूरा नाम जो आधार कार्ड में अंकित है वह डालें। 

उसके बाद  अपनी Date of Birth जो कि आधार कार्ड में अंकित है वह डालें उसके बाद सबमिट पर क्लिक कर दें उसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा आपका OTP उस मोबाइल नंबर पर आएगा जोकि आधार कार्ड में रजिस्टर्ड है उसके बाद उस OTP को डालकर आप सबमिट बटन पर Click  करें, उसके बाद एक न्यू स्क्रीन Open होगी जिसमें आपका पता अंकित होगा इसमें आपको अपना पता डालने की जरूरत नहीं है क्योंकि वह आधार कार्ड से अपने आप ही उठा लेगा। 

उसके बाद उसमें एक ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा कि Pan Card में अपने माता का नाम चाहिए या पिता का नाम चाहिए यदि आप पिता का नाम चाहते हैं तो Father का ऑप्शन सेलेक्ट करें और अपने पिताजी का नाम डालें और सबमिट कर दें उसके बाद अपना मोबाइल नंबर और E-Mail ID को डालें और फिर सबमिट पर क्लिक कर दें उसके बाद अपने Area Code, AO Type, Range Code तथा AO No. को डालें और सबमिट कर दें इसके बाद आपके मोबाइल नंबर और E-Mail ID पर एक OTP आएगा उन दोनों OTP को डाल कर सबमिट करें तथा उसके बाद आपको एक Acknowledgement Number प्राप्त होगा उस Acknowledgement Number को अपने पास लिख कर रख लें। 

5 मिनट बाद Instant E- Pan के ऑप्शन पर जाएं तो अप्लाई पैन के बाद एक ऑप्शन आता है Check Instant E- Pan Status पर क्लिक करें और वहाँ Acknowledgement Number दर्ज करें तो आप देखेंगे उस पर एक PDF फाइल Uploaded होगी उस PDF फाइल पर क्लिक करें उस पर क्लिक करने के बाद में आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उस OTP को वेबसाइट पर दर्ज करें तो आप की PDF फाइल खुल जाएगी और आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं तो उसमें आपका पैन नंबर और सारी इंफॉर्मेशन जो पैन कार्ड में होनी चाहिए आपको उसमें मिल जाएंगी तो इस तरह आपको अपना पैन कार्ड 5 मिनट में प्राप्त हो जाएगा अभी यह सुविधा निशुल्क है हो सकता है बाद में इस सुविधा के लिए कोई शुल्क भी चार्ज किया जा सकता है। 

No comments:

Post a Comment